Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uncategorized
  • गोवा में होने वाले घोटाला (SCAMS)
Entertainment

गोवा में होने वाले घोटाला (SCAMS)

Email :342

वैसे तो गोवा बहुत प्रसिद्ध है अपने समुद्र तट, चर्च, पारा रोड, पुर्तगाली घर आदि लेकिन दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि गोवा में कौन से घोटाले होते हैं…वेसे गोवा पहले ऐसा नहीं था….गोवा एक बहुत ही शांत सिंपल सुधारा हुआ था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है….यहां पे बहुत से अभी गोवा के बाहर के लोग आकर बस गए हैं जो यहां पे होने वाले घोटाले का हिस्सा. असल में गोवा लोग कोई भी किसी भी तरह का घोटाला नहीं करते हैं…यहाँ पे जितना भी घोटाला है सब बाहर से आने वाले लोग ही करते हैं  यहां पे होने वाले घोटाले कुछ इस तरह से हैं…

 

रोड पे खड़े होने वाले लड़के जो आप्को डांस नाइट पार्टी डिस्को के लिए पूछते हैं 

 

दोस्तो, जब भी गोवा जाए खासकर कि नॉर्थ गोवा में baga, कैलंगुट या कैंडोलिम के आस-पास के एरिया में आपको देखने को मिलेगा कि बहुत सारे लड़के सड़कों पर खड़े होते हैं जो आपसे डांस, नाइट, पार्टी, डिस्को, लड़की चाहेगी क्या नाइट के लिए। …Esa बोल कर के, काम रेट बोल के, aapko क्लब में लेकर जाएंगे जहां आप अंदर लड़कियां दिखाएंगे or बोलेंगे जो भी पसंद है वो आपको मिल जाएगी या रात को आपके साथ जाएगी…अपना पेमेंट किया लड़की के पास गए आप, लड़की आपसे अच्छे से बात भी करेंगे , जैसे ही गले लगेंगे या बहुत सारा खाना भी ऑर्डर कर देंगे या फिर बोलेंगे कि शॉट्स लेते हैं, लड़की को पता होता है कि उनके शॉट्स में पानी है जबकी आपके शॉट्स में ओरिजिनल शॉट्स होंगे taquilla k..आप पीने के बाद नशे में हो जाएंगे, या आपका बिल कब 70-80 हजार तक पहुंच जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा…या अगर आपने बिल भुगतान नहीं किया तो वो आपको मारेंगे भी या आपका gpay या phone pay  खुलवा कर सब पैसे निकाल लेंगे, या मान लीजिए आपके पास पैसे है आपने बिल पे कर भी दिया…. तो bhi आप लड़की को साथ नहीं ले जा सकते…. क्योंकि अगर आपने किसी लड़की को टच भी किया तो वो नाटक करेगी या बाउंसर, आपको बाहर निकाल देगा…

 

बीच या क्लब पे मिलने वाली लड़की का घोटाला 

 

 

बीच पे या क्लब पे आपको जितनी भी लड़कियाँ मिलती हैं याद रहे सब स्कैम करते हैं कुछ एडवांस लेके भाग जाते हैं, कुछ होटल में जाकर धमकी देते हैं पुलिस को बुलाने की, कुछ अपने साथ होटल पे आते समय लड़कों को लेकर आते हैं क्लाइंट से पैसे लूटने के लिए, कुछ आपके साथ क्लब में आपके पास आकर साथ में ड्रिंक करते हैं आपका बिल बनता है.. ये जो भी रशियन दिखता है रोड पर सब स्कैम करते हैं लोगो को फ़साने की कोशिश करते हैं या सबसे ज़रूरी बात रात आपको जो भी रोड पे खूबसूरत लड़की दिखे थोड़े अजीब से याद रखे कि वो लड़कियाँ नहीं है या तो किन्नर है या फिर क्या है आपलोग समझ ही गए होंगे………

 

 

 

मसाज के नाम पर होने वाले घोटाले 

 

 

 

 

रोड पे खड़े लड़के आपको आकर bolenge सर मसाज लेना है क्या आपको, या साथ में बोलेंगे और 2000 में मसाज +शॉट भी मिलेंगे सैंडविच मसाज मिलेगा या बहुत कुछ…या आप उनकी बातों में आकर फंस जाते हैं या वही पे आपके साथ घोटाला हो जाता है, आप मसाज सेंटर पे गए, वहां फीस जमा कराई, अपने अंदर गए, 10-15 मिनट मसाज होती है वो भी गंदी वाली जिसमें आपके शरीर पर तेल लगा के छोड़ देंगे ……अगर आपने टिप दिया तो वो तेल साफ करते हैं, नहीं तो आपको ese hi  शॉवर के लिए जाना पड़ता है..या आप कुछ बोलेंगे तो वो बोलते हैं जिसने आपसे बात की थी कि उसी से जाके बात करो आप, आप बाहर आकर देखते हो वो रोड साइड लड़का वहां से गायब हो चुका होता है… स्कूटी, कार, जीप आदि के नाम पे घोटाला  , आप जब भी कोई भी गाड़ी किराए पर ले उसका वीडियो बना ले नहीं तो आप जब भी गाड़ी वापस लेकर आएंगे वो लोग बोलेंगे हमने तो गाड़ी बिल्कुल नई दी थी ये स्क्रैच कहा से आ गया गाड़ी पे…या आपको अपना डॉक्यूमेंट तब तक नहीं देंगे जब तक कि आप…. उनको पैसे नहीं देंगे डेंट, स्क्रैच के….. यहां गोवा की पुलिस भी लोकल का ही साथ देती है…

 

 

 

वैसे यहां या फिर बहुत सारे घोटाले हैं गोवा में  

 

 

ट्रैफिक पुलिस वाले सिर्फ टूरिस्ट को ही रोकते हैं…. सिर्फ टूरिस्ट गाड़ी, कहीं पे भी ….कभी भी ….वो लॉग चेकिंग करना शुरू कर देते हैं, नो एंट्री के बोर्ड इतने छोटे होते हैं कि किसी को भी नहीं दिखते..वाटरस्पोर्ट एक्टिविटी वाले भी आजकल अच्छे से नहीं karate है, बैलून के साथ हवा में सिर्फ 10 सेकंड के लिए ले जाते हैं जबकी बात हुई होती है कि 1-2 मिनट ऊपर रखेंगे आपको..or भी बहुत सारे घोटाले हैं…इन्ही कारणों की वजह से गोवा में पर्यटक काम होता है लेकिन जबकी इसमे गोवा वालो का हाथ नहीं है ये ज्यादा लोग कर्नाटक वाले हैं जो घोटाला करते हैं उनको कोंकणी भाषा भी आती है, उसी बात का फ़ायदा उठाते हैं ये लोग…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts